हम वर्तमान में कैसे जियें?

🦋 *प्रश्न: गुरूदेव हम वर्तमान में कैसे जियें?*

*श्री श्री रविशंकर जी:* वर्तमान क्षण के यथार्थ को पूर्णतः समझ पाना तभी संभव है , यदि हम भूतकाल में घटित हुई सभी बातों को एक सपना मान लें ।
जब आप अब तक घटित सब बातों को सपना मान कर छोड़ देते हैं , तब एक खुले मन से सत्य को समझ सकते हैं ।भूतकाल ही है, जो हावी होकर हमारे मन को बोझिल बना देता है । इस भूत से पीछा छुडाये बिना आप भूतनाथ (शिव) को नहीं पा सकते । भूतनाथ को पाने के लिए आपको भूतकाल कि सब बातों को एक सपना मानना होगा और यह कुछ मुश्किल काम नहीं । इसके लिए बस थोड़ी सी जागरूकता कि आवश्यकता है ।

आप ने कुत्ते, बिल्लियों आदि को देखा होगा, कभी कभी वे पानी या मिट्टी में लोटते हैं , परंतु जब वे उठते हैं,वो तुरंत अपने शरीर को हिला कर सब नीचे फेंक देते हैं और आगे बढ़ जाते हैं बिलकुल इसी प्रकार आप भी पानी या कीचड़ में खेल सकते हैं, परन्तु थोड़ी थोड़ी देर में खड़े होकर सब नीचे झाड दें और जागरूक हो जायें तब आप पायेंगे कि भगवान शिव यहीं है , अभी, बिलकुल यहीं ।

जब अप ऐसा बार-बार करते हैं, तो यह अहसास आप में जागने लगता है और आपके भीतर गहरा होता चला जाता है।

💢💢💢💢💢💢💢💢💢

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

your comment,feedback inspire us,Thanks for writing